सवांददाता-गोल्डी/खुटार!! नगर पंचायत चेयरमैन व एसडीएम सहित सभी नगर पंचायत कर्मचारियों ने शपथ ली मैं सत्य निष्ठा के शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वर को समर्पित करता हूं और मैं अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक पर्यंत करूंगा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं से संकल्प करता हूं।इ स दौरान चेयरमैन अनुपम शुक्ला एसडीएम सौरभ भट्ट लिपिक अनिल सिंह सत्यम शुक्ला सभासद आशीष मिश्रा अभिषेक गुप्ता राममिलन वर्मा विनीत पांडे अंकित मिश्रा रितु मिश्रा दीपक शर्मा रजनीश पांडे डीडी मिश्रा लालजीत अजय प्रेमपाल सुरेश अवनीश राठौर अमित मुकेश सुनीता इतवारी उमेश पप्पू तमाम नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे.