गौरव शुक्ला/शाहजहाँपुर!! थाना कोतवाली की चौकी अजीतगंज के अंतर्गत लगातार कई चोरियों की घटनाएं हो चुकी है लेकिन थाना कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने के नाम पर टारा बराई करती रहती है। लगातार चोरियों से चौकी अजीज गंज क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। अभी क्षेत्र में ही एस एस ला कालेज के प्रोफेसर के घर में चोरी हुई जिला अस्पताल के पास सब्जी विक्रेता की दुकान में चोरी हुई अजीतगंज चौकी के निकट फौजी ढाबा व शाहजहांपुर ढाबा पर खुलेआम शाम को 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मयखाने में तब्दील हो जाते हैं इसी बीच एक अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा निवासी नवादा इंदेपुर पर जानलेवा हमला हुआ जिसकी थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई उसके पश्चात अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा ने 156 बटा 3 के तहत न्यायालय की शरण ली जिसमें दिनांक 2,11 ,2019 को सक्षम न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिविजन शाहजहांपुर द्वारा थाना कोतवाली चौक को मुकदमा दर्ज करने हेतु आदेशित किया जा चुका है जिसकी प्रति न्यायालय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रेषित की जा चुकी है लेकिन अभी तक प्रभारी निरीक्षक ने ऐसे संगेय अपराधो पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।