शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने कहा कि महाशिव रात्रि व रंगोत्सव होली त्योहारों पर शांति व्यवस्था को भंग करने बाले हुड़दंगियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता सहयोग करेगी तो हम सहयोग करेंगे यदि इसमें उलट हुआ तो पुलिस प्रशासन भी जस का तस जबाब देगा। इसलिए सभी से पूर्ववत शांति व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा है। रविवार को शाम पांच बजे आयोजित हुई शांति सद्भाव बैठक में एसपी ग्रामीण बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से उल्लास पूर्वक मनाए। किन्तु दूसरों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। रंग के दौरान नगर अथवा ग्रामीण अंचलों में नशा का सेवन कर वाइक से फर्राटा भरने और हुड़दंग करने बालों के चालन कर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। इस लिए न चाहने बालों पर रंग न डालें। उन्होंने सभी नागरिको व किसानों को नई उपज के साथ महाशिवरात्रि व होली की शुभकामनाएं दीं। एसडीएम सौरभ गंगवार ने कहा कि त्योहारों पर किसी को भी आपत्ति जनक जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस व प्रशासन के लोगों जानकारी दे।