शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! अतिक्रमण होने से नगर में लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों एवं सभासदों से बैठक कर रणनीति तैयार की। अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर उसे हटाया जाएगा। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में एसडीएम सौरभ गंगवार ने कहा कि अतिक्रमण करना अपराध है, लेकिन नगर में अतिक्रमण होने से प्रतिदिन जाम की समस्या बनती है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों में ही दुकान का सामान रखें और सड़क पर अतिक्रमण न करें। सीओ मंगल सिंह रावत ने कहा कि अतिक्रमण होने से प्रतिदिन स्कूलों की छुट्टी के दौरान जाम लगता है, जिससे बच्चों को परेशानी होती है। सभासद मोहित गुप्ता व हितेश गुप्ता रिंकू ने कहा कि नगर में नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चला रहे हैं और अधिक ई-रिक्शा होने के कारण मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनती है। एसडीएम ने कोतवाल सुनील अहलावत को अवैध रूप से चल रहा है ई रिक्शा एवं नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। ईओ सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि पालिका द्वारा नगर को 3 जोन में बांटा गया है। वेंडिंग जोन में फुटपाथ तथा ठेले के व्यापारी नगर पालिका द्वारा चिन्हित जगह पर ही अपना व्यापार करेंगे। नॉन वेंडिंग जोन में यह व्यापारी अपना व्यापार नहीं करेंगे, इसके साथ ही मोबाइल वेंडिंग जोन में यह व्यापारी चल फिर कर अपने सामान को बिक्री कर सकते हैं। इस दौरान वारिस हुसैन खां, सभासद हितेश गुप्ता रिंकू, दिलीप सक्सेना अक्कू, शहजाद, अकरम उल्ला खां, अब्दुल सादिक, इस्लाम अली, मोहम्मद अयूब, राम सिंह आदि मौजूद रहे।