शिवम शर्मा:शाहजहांपुर!! मोदी सपोर्ट टीम ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत पॉलीथिन हटाओ जागरूकता रैली निकाली गई। संगठन के लोगों ने पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। संगठन के जिलाध्यक्ष राजाराम गुप्ता के निर्देशन में गुरुवार शाम हाई-वे से पॉलीथिन हटाओ रैली निकाली गई। जिला मंत्री व सभासद आलोक सिंह ने कहा कि भविष्य को बचाने के लिए देश को प्रदूषण मुक्त रखना पड़ेगा। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष राम कुंडली ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता के लिए महिलाओं को घरों से निकलना चाहिए। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वन टाइम यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का बहिष्कार सबको मिलकर करना चाहिए। रैली कई मार्गो से होती हुई शहीद कुटी पर संपन्न हुई। इस दौरान रविकांत शर्मा, रानी गुप्ता, प्रशांत सिंह, रवि कुमार, प्रदीप गुप्ता, सर्वेश कुमार, राजाराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।