शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! जर्जर इनकमिंग ट्रॉली व बिजली लाइन की वजह से लोकल फाल्ट हो रहे हैं, जिस कारण नगर के बिजली उपभोक्ताओं को नाममात्र को बिजली सप्लाई मिल पा रही है। शुक्रवार को बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंचकर कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। शुक्रवार को सुबह हुई हल्की बारिश से नगर में कई जगह लोकल फाल्ट हो गए, जिस कारण सिंह कॉलोनी, बहादुरगंज, श्री राम कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी आदि की बिजली सप्लाई कई घंटों के लिए ठप हो गई। कई घंटे बाद जब बिजली लाइन को ठीक कर सप्लाई शुरू की गई तो इनकमिंग ट्राली में आग लग गई। फर्स्ट प्वाइंट फीडर के लगभग 7 मोहल्लों में पूरी तरह से बिजली सप्लाई ठप हो गई। सुबह से बिजली सप्लाई न आने से जहां लोगों के घरों में पानी की किल्लत बनी रही वहीं इनवर्टर भी डाउन हो गए। नाराज बिजली उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंचकर बिजली कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उपभोक्ताओं को कोई भी अधिकारी पावर हाउस पर नहीं मिल सका। सपा सरकार में वर्ष 2013 नगर क्षेत्र का पावर हाउस अलग स्थापित किया गया था। उसी समय इस पर दो इनकमिंग ट्राली सहित पूरी सब स्टेशन का निर्माण मशीनरी के साथ किया गया था। सब स्टेशन ऑपरेटर ने बताया कि यह सभी ट्राली तथा मशीनें लोकल फाल्ट लगातार होने के कारण जर्जर हो चुकी हैं। मशीनें जर्जर होने के कारण प्रतिदिन फाल्ट होता है और घंटों तक बिजली कटौती की जाती है। सबस्टेशन ऑपरेटरों ने बताया कि जर्जर इनकमिंग ट्राली तथा मशीनें होने के कारण उनकी भी जान का खतरा बना हुआ है। बीते कई दिनों से इनकमिंग ट्रॉली तथा मशीनों में फाल्ट हो रहे हैं और पूरे सब स्टेशन पर आग लग जाती है। ऑपरेटर सरताज, नबी हसन आदि ने बताया कि वह कई बार एसडीओ तथा जेई से इनकमिंग ट्राली तथा मशीनें नई लगवाने के लिए वह लोग कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी कई बार इनकमिंग ट्रॉली में आग लगी जिससे उन्हें जान का खतरा बन गया। उन्होंने पावर हाउस की लाक बुक पर भी जर्जर इनकमिंग ट्रॉली मे फाल्ट होने का जिक्र करते हुए अपनी असुरक्षा की बात लिखी है। इस संबंध में जानकारी के लिए एसडीओ दीपक मिश्रा को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।