शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! “चोरी की दाढ़ी में तिनका” यह कहावत हम सबने बहुत सुनी है इसकी एक बानगी शाहजहांपुर एआरटीओ कार्यालय में देखने को मिली दरअसल एसडीएम सदर वेदपाल सिंह चौहान शुक्रवार को सरकारी गाड़ी से एआरटीओ कार्यालय में जा धमके। उन्हें देखकर दलाल अपनी कुर्सी और मेज छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि, बाद में पता चला कि वह अपना डीएल बनवाने के लिए आए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम सदर की गाड़ी ने परिसर में इंट्री मारी। उनकी गाड़ी को देखकर पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। दलाल अपनी कुर्सी और मेज छोड़कर भाग खड़े हुए। एसडीएम सीधे जीने से एआरटीओ के दफ्तर में पहुंचे और अपनी डीएल की सारी प्रक्रिया को पूरा कराकर वापस लौट आए।