वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! जनपद शाहजहांपुर में डीएम् इंद्र विक्रम सिंह की शाहजहांपुर में बच्चों के लिए एक अनोखी पहल| बच्चों की ऊर्जा स्रोत के लिए और उनके उत्थान के लिए आज डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद शाहजहांपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल पुवायां के पांच बच्चों को अलग अलग डीएम् बनाकर अपनी कुर्सी पर बैठाल कर उन्हे डीएम् बनाया गया जहां बच्चों को अपनी कुर्सी पर बैठाकर उन्हें उत्साहित किया और आगे उन्हें आईं एस पीसी एस और डॉक्टर बननें के लिए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बच्चों की होंसला अफजाई की इस पर स्कूल प्रबंधक डायरेक्टर राकेश यादव ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह की काफ़ी प्रशंसा की और अपने स्कूल की इस उपलब्धी के लिए बच्चों और डीएम् इंद्र विक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया।