शिवम शर्मा, उत्तर प्रदेश!! शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के लौंगापुर जंगल के पास शनिवार तड़के हादसा हो गया। डबल टेकर बस सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। कई लोग जख्मी हो गए, जिनको पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।
हादसा शनिवार सुबह तीन बजे का है। लौंगापुर जंगल के पास रोड किनारे डंपर खड़ा हुआ था। इसी दौरान देहरादून से लखीमपुर खीरी के निघासन जा रही डबल टेकर बस डंपर में घुस गई। पीछे से आ रहे चालकों ने अपने वाहन रोके। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला। घायल सवारियों को अस्पताल भेजा। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त रामचरन ग्राम बथुआ निघासन जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डाक्टरों ने चेकअप कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे युवक की शिनाख्त जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के सराऊनी गांव निवासी अफसार के रूप में उसके रिश्तेदार प्रवेश ने की।