शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश,शिवम शर्मा !! ईट भट्ठे पर मिट्टी से भरी जा रही ट्रैक्टर ट्राली में साइकिल सवार स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। लोगों ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तमाम लोगों ने अवैध मिट्टी खनन पर नाराजगी जताते हुए हंगामा काटा और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। पुलिस ने लोगों को शांत किया।
समधाना गांव के रमेश चंद्र की 17 वर्षीय पुत्री मृदुला कक्षा इंटर की छात्रा है और वह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा मृदुला गुरुवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में ग्वार गांव के पास पीछे से मिट्टी से भरी आ रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
छात्रा मृदुला उछलकर दूर गिरकर घायल हो गई और उसकी साइकिल ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने तुरंत छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।