शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश !! नगरिया सीएचसी के पास सोमवार को हादसा हो गया। कांवड़ियों की ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में करीब 12 कांवड़िएं जख्मी हो गए। तीन को गंभीर चोटें आईं। मिर्जापुर के जरियनपुर गांव से कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से फर्रूखाबाद के घटिया घाट गया। वहां से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी गोला गोकरणनाथ गया। सोमवार को जलाभिषेक कर कांवड़ियों का जत्था वापस आ रहा था। जैसे ही कांवड़िए शाहजहांपुर रोड पर नगरिया स्थित सीएचसी अस्पताल के पास पहुंचा। तभी पीछे से ट्रक ने शिवभक्तों की ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 12 कांवड़िएं जख्मी हो गए। राहगीरों ने कांवड़ियों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। तीन को गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल कांवड़िएं परौर के गांव गनेशपुर निवासी ब्रजेश, जरियनपुर निवासी सत्येंद्र व गीताशरण को को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।