रोजा अड्डे पर शुक्रवार की शाम शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने पुलिस पर ट्रक चालक को छोड़ने का आरोप लगाया। इसके बाद हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया।
रोजा अड्डे पर शुक्रवार की शाम रोजा के रहने वाले पंकज (42) बाइक से शाहजहांपुर से अपने घर आ रहे थे तभी रोजा अड्डे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक टक्कर मार कर भाग गया, जिससे बात पर सभी लोगों ने उनके परिजनों ने रोड जाम कर दिया। एक दरोगा पर परिजनों ने आरोप लगाया कि उसने ट्रक चालक को भगा दिया। परिजनों का उनका कहना है कि जब तक ट्रक चालक पकड़ कर नहीं लाया जाएगा, हम लाश नहीं हटाएंगे।
संवाददाता – शिवम शर्मा, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश