शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! यात्रियों को चंडीगढ़ से नेपाल ले जा रही एक टूरिस्ट बस क्षेत्र के खुटार क्षेत्र के गांव सिहुरा के पास बुधवार सुबह करीब पांच बजे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे बस में सवार करीब बारह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने छह मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।