शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! सिंधौली के भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से सभी बच्चों ने अपनी टीचर के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया। स्कूल के पंजाबी बच्चों ने ग्राम के बुजुर्गों को स्कूल की प्रबंध समिति की तरफ से कंबल बांटकर दुआएं ली। स्कूल के प्रबंधक अनिल गुप्ता ने सभी बच्चों को बताया कि जीवन में इकट्ठा करने वाली कोई भी सबसे अच्छी चीज है, तो वह है दुआ। दुआएं जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी काम आती हैंं और जहां पर डॉक्टर भी फेल हो जाते हैं, वहां पर केवल दुआ ही काम आती है। सोसाइटी की कोषाध्यक्ष बबीता गुप्ता ने सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक त्यौहार हम सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए एवं हर त्यौहार पर अपने बड़ों से दुआएं अवश्य ही प्राप्त करनी चाहिए। जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान ने स्कूल के आंगन में अलाव जलवा कर सभी बच्चों के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया एवं दुल्ला भट्टी सरदार जी की कहानी भी सुनाई एवं सभी को बधाई देते हुए प्रसाद बांटा। इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं फरहा नाज़, मंजू, पूजा मिश्रा, लक्ष्मी गुप्ता, देवीना गुप्ता, रीना सक्सेना, इरम खान, प्रभा, नीतू सिंह, सदफ, रोली द्विवेदी, रिंकी, श्रेया त्रिवेदी, अंजली यादव, प्रीति मिश्रा, अमिस कुमारी, कीर्ति दीक्षित, दीप्ति गुप्ता, शिवाक्षी गुप्ता, शशी सक्सेना, मीनू गुप्ता, अंजली मिश्रा, शीलम मिश्रा, माला द्विवेदी, नैंसी गुप्ता, ज्योति तिवारी, रुशदा, पायल दीक्षित, मुस्कान, शोभा मिश्रा आदि मौजूद रहींं।