शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव सोमवार को डीएम से मिले और उन्होंने बिजली विभाग से संबंधित तमाम समस्याओं को लेकर बात की। विभाग की तमाम शिकायतों का अंबार अजय प्रताप ने डीएम के सामने लगा दिया। सब पोल पटटी खोल कर रखी। डीएम ने उनकी पूरी बात सुनने के बाद शिकायतों का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने डीएम से कहा कि नलकूप पर 10 घंटे बिजली पर्याप्त नहीं है, वहां 18 घंटे बिजली दी जानी चाहिए। बताया कि सिंधौली ब्लाक क्षेत्र में बिजली रोस्टर के हिसाब से दी जाए, जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को बताया कि सरकार की योजना के तहत 22 घंटे जो बिजली देने का प्रावधान है, उसके तहत गांव के बाहर झालों में बिजली देने का कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली के लिए जो भी सरकारी खर्चा हो लेकर बिजली दी जानी चाहिए।
अजय प्रताप ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई जगह ट्रांसफार्मर खराब हैं, अभी तक बदले नहीं गए हैं। 24 घंटे में शहरी और 48 घंटे में ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर बदले जाने के आदेश के बाद भी महीनों ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को अवगत कराया कि निजी नलकूपों के मामले में बहुत हेरा फेरी है इसकी निष्पक्षता से जांच कराई जाए। कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में सामान ही नहीं मिलता, सरकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। पहले आओ पहले पाओ के नियम का पालन किया जाना चाहिए। मीटर खराब हो जाता है उसकी सूचना देने के बाद भी बदला नहीं जाता है। बताया कि बिजली के तार की स्थिति बहुत खराब है, खेत में काम करने वाले किसानों को जान का खतरा बना हुआ है।