शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! जलालाबाद क्षेत्र के गांव चक चंद्रसेन निवासी व सेना में फौजी विपिन पाठक की गोली लगने से मौत हो गई। वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था, तभी गोली चली है और गोली उसके सिर में जा धंसी। परिजनों से मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फौजी विपिन पाठक की तैनाती इस वक्त बेंगलुरु में थी। अभी कुछ दिन पहले विपिन पाठक के ससुर की मौत हो गई थी, इसीलिए विपिन छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। विपिन की ससुराल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बानगांव में है। विपिन की पत्नी का नाम सोनी पाठक है, उसके एक बेटा भी है। विपिन के पिता व रिटायर फौजी रामलड़ैते पाठक ने बताया कि सोमवार रात विपिन घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ कर रहा था, इस दौरान अचानक पिस्टल से गोली चली और उसके सर में लगी। खून का फौव्वारा छूट पड़ा। उसे तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। विपिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जलालाबाद में सेना के सिपाही की मौत पर लोगों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिस्टल साफ करते समय गोली सिर में कैसे लग सकती है। कहीं विपिन किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं था, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली लो। फिलहाल क्षेत्र में कयासों का बाजार गर्म है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बात साफ हो जाएगी।