शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! वैष्णो सभा की ओर से मोहल्ला नौसारा में करवाए जा रहे विशाल भगवती मां दुर्गा जागरण से पूर्व महामाई की पवित्र जोत हिमाचल प्रदेश से लाई गई। मां दुर्गा जागरण से पूर्व वैष्णो सभा के सदस्य आठ दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश जोत ज्वाला लाने के लिए गए थे। आठ दिन की यात्रा करके नौ देवी परिक्रमा करने के उपरांत ज्वाला जी की जोत को जलालाबाद लेकर आए। इस दौरान पवित्र ज्योति के साथ शोभायात्रा के रूप में वैष्णो सभा सदस्यों ने नगर की परिक्रमा करते हुए देवी देवताओं के स्वरूपों को सजाकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मोहल्ला नौसारा वैष्णों प्रेस से प्रारंभ से शुरू हुई। नलवाली गली सदर बाजार फर्रुखाबाद रोड बरेली प्रेमनगर से होकर वीकेश गुप्ता के निवास पर समापन हुआ। वैष्णो सभा अध्यक्ष वीकेश गुप्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को रात्रि में उनके निवास स्थान पर भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान राहुल गुप्ता, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, उत्प्ल गुप्ता, सुशील गुप्ता, बीटू गुप्ता, साजन गुप्ता आदि शामिल रहे।