शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! जनता इंटर कालेज में यातायात माह 2019 के अर्न्तगत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया। इसके उपरान्त टीएसआई विपिन शुक्ला द्वारा बच्चों एवं क्षेत्रवासियों को विस्तार से यातायात एवं सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को समझाया गया। प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्र सेठ, प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह सेठ एवं सहायक प्रबन्धक मेजर केपी अग्निहोत्री द्वारा बैज लगाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, नगराध्यक्ष सचिन बाथम, उवैस हसन, अमित शर्मा, राजीव खन्ना एवं प्रबन्ध समिति से डा. अमित सिंह, प्रहलाद नारायण खन्ना एवं राष्ट्रपति अध्यापक पुरस्कार प्राप्त सन्तोष शरण अग्निहोत्री व सभासद राजू प्यारे मियां, तनवीर खां आदि लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह के द्वारा स्वागत किया गयां।संचालन डा. अमर सिंह द्वारा किया गया।