शिवम शर्मा, शाहजहांपुर!! चौक कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने खन्नौत नदी पर बने पुल से दो चोरों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी के 15 एनरायड मोबाइल, सोने की एक चेन, एलईडी टीवी, एक हजार रुपया बरामद किया। लिखापढ़ी की और दोनों को जेल भेज दिया।
चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी डा. एस चनप्पा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। धरपकड़ अभियान चलाया था। बेरी चौकी प्रभारी प्रीति पवार को शनिवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी। उन्होंने यह बात इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा के संज्ञान में डाली, फिर खन्नौत नदी के पुल पर घेराबंदी कर लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी के लखहा गांव निवासी रमेश और मनोज को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ने खलील शर्की, बिजलीपुरा व साउथ सिटी में चोरी की घटना को कबूल किया।