शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! स्वामी चिन्मयानंद केस को लेकर जांच कर रही एसआईटी शनिवार को एसएस लॉ कॉलेज पहुंची, वहां एसआईटी ने हॉस्टल की भी जांच की, साथ ही मुमुक्षु आश्रम को भी जाकर स्वामी चिन्मयानंद से सवाल दर सवाल पूछे। शाहजहांपुर में एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर छात्रा को बुलाया था, पुलिस ने लापता छात्रा को बरामद कर सीधे सुप्रीम कोर्ट में पेश किया, जहां छात्रा के 12 सितंबर तक दिल्ली में रहने की व्यवस्था की गई। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया कि वह छात्रा के पिता और स्वामी चिन्मयानंद के वकील की ओर से दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी का गठन करें। सरकार ने आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। एसआईटी ने शुक्रवार से शाहजहांपुर में जांच-पड़ताल शुरू की। पहले दिन शुक्रवार को एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से एक गेस्ट हाउस में करीब घंटे भर तक सवाल किए, इसके बाद शनिवार को एसआईटी ने एसएस लॉ कॉलेज जाकर गहनता से जांच की। छात्रा जिस हॉस्टल के कमरे में रहती थी, उसकी भी गहनता से जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद से भी एसआईटी ने फिर से सवाल दागे हैं।