शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! पूर्व गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर सुप्रीम कोर्ट ने शिकंजा कस लिया है। सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन इनडायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले से अभी अलग नहीं हुआ है। उसकी नजर इस केस पर बराबर बनी रहेगी। चाहकर भी उनकी कोई मदद नहीं कर पाएगा। भले ही केस की तारीख दर तारीख बढ़ती घटती रहे। एलएलएम छात्रा ने वीडियो में जो बातें कही थीं, वह उस पर कायम रही। वह उस बयान से हटने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी, क्योंकि वह वीडियो अपने आप में सबसे बड़ा सबूत है। उस वीडियो में भले ही छात्रा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के पिता की ओर से दर्ज मुकदमे को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। यह बात अलग है कि छात्रा अपनी मर्जी से दोस्त के साथ राजस्थान में थी, इस बारे में छात्रा ने कोर्ट को बताया था कि वह डरी हुई थी, सुरक्षा की दृष्टि से ही उसने यूपी छोड़ा और दोस्त के साथ राजस्थान में रह रही थी। पर उसे डर किस बात का था, एसआईटी इस बात को जरूर जानना चाहेगी। डर किससे था, यह भी जांच में सामने जरूर आएगा। छात्रा के साथ पुलिस को मिले उसके दोस्त संजय को लेकर चौक कोतवाली पुलिस ने अजीब सी बात कही है। पूछा गया कि संजय कहां है, उसकी गिरफ्तारी कब दिखाई जाएगी, इस पर इंस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में जवाब देने वाले उपनिरीक्षक ने कहा कि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। इंस्पेक्टर साहब इस केस में दिल्ली में हैं, वही पूरी जानकारी दे सकते हैं। अभी तक संजय को पुलिस ने चौक कोतवाली में ही रखा हुआ था, अब उसकी गिरफ्तारी या हिरासत से भी इनकार कर दिया है।