शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! सेहरामऊ दक्षिणी के चांदापुर गांव के पास बुधवार रात हादसा हो गया। किसी वाहन ने बाइम को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सेहरामऊ दक्षिणी के सिसनई गांव निवासी नेत्रपाल की उम्र तकरीबन 22 साल थी। नेत्रपाल राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार को नेत्रपाल चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवादा इंदेपुर में चल रहे काम पर आया। शाम को साथी के साथ बाइक से वापस घर के लिए चल दिया। जैसे ही वह सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में चांदापुर गांव के पास पहुंचा। तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां नेत्रपाल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को मॉरचरी में रखवाया। पीछे से पहुंचे परिजन नेत्रपाल के शव को देख बदहवाश हो गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी श्रीदेवी गुमसुम हो गई हैं। उनके तीन बच्चे हैं। अब बच्चों की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई है।