शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! भोजपुर के सत्य भारती स्कूल भोजपुर में ग्रैंड पैरेंट डे और विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। बचचों ने दादा दादी के साथ विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर खूब धमाल किया। बच्चों ने ग्रामीणों को साक्षरता का महत्व बताया और साक्षर होने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के दादा दादी भी ग्रैंड पैरेंट डे के मौके पर मस्ती करने स्कूल पहुंचे। कैरम, लूडो, शतरंज, फुटबाल, रस्सी कूद, दौड़ और लंबी कूद में बच्चों ने अपने ग्रैंड पैरेंट का दमखम परखा। साक्षरता के प्रति जागरूकता का संदेश देते बैनर पोस्टर बनाए। बेस्ट ग्रैंड पैरेंट का चयन कर पुरस्कृत किया गया। रेहान, कृष्ण कुमार रेखा रानी, रचना, नीलम आदि का सहयोग रहा।