शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी गर्रा नदी किनारे बनी सीढ़ियों तक पहुंच गया है। अभी तक पानी का क्सूसेक मीटर 120 देख जा रहा था, लेकिन मंगलवार को गर्रा नदी पर पानी का क्यूसेक मीटर 146 के करीब देखा गया। गर्मी के दिनों में गर्रा नदी नाली का तरह हो गई थी। बारिश होने के बाद गर्रा नदी में पानी बढ़ा, लेकिन कोई खास नहीं। पहाड़ोें पर हुई लगातार बारिश के बाद गर्रा नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि नदी किनारे बसे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उनको लगातार पानी के बढ़ रहे जलस्तर से खतरा महसूस होने लगा है। इसी के साथ खन्नौत नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। बता दें कि जलस्तर बढ़ने से आसपास के लोगों ने गर्रा नदी किनारे जाना बंद कर दिया है। बच्चों को नदी किनारे जाने से मना कर दिया है। ताकि कोई घटना का शिकार न हो। पिछली साल जलस्तर बढ़ने से एक युवक गर्रा नदी में डूब गया था।