शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! शाहजहांपुर में बरेली मोड़ पर नगर निगम द्वारा दोबारा नाप शुरू कर दी गई है। इसके बाद लाल निशान लगाए गए। निशान लगाए जाने से सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। बता दें कि बरेली मोड़ से गर्रापुल तक सड़क फोरलेन होनी है। नगर निगम के ऑब्जर्वर विजय शुक्ला के नेतृत्व में गुरुवार को सड़क सेंटर से 25 मीटर नाप किए जाने के बाद लगाए गए लाल निशान से लोगों में अतिक्रमण हटाए जाने से हड़कंप है। नगर निगम द्वारा 2 माह पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान से बरेली मोड़ के इर्द-गिर्द के सभी छोटे दुकानदारों की दुकानें ध्वस्त कर नगर निगम ने अपने जगह को खाली करा लिया था, जिस पर छोटे दुकानदारों ने पुनः उसी जमीन पर काबिज हो गए हैं। नगर निगम द्वारा गुरुवार को सड़क के दोनों ओर नाप किए जाने और लाल निशान लगाए जाने से दुकानदारों सहित अतिक्रमणकारियों में भी हड़कंप का माहौल है। पूर्व में नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर नोटिस जारी किए गए थे, जिनसे अतिक्रमणकारियों में असमंजस का माहौल बना हुआ था। गुरुवार को पुनः नगर निगम के आब्जर्वर विजय शुक्ला व करीब डेढ़ दर्जन नगर निगम कर्मियों द्वारा नाप किए जाने से हड़कंप मच गया। नोटिस में कहा गया है कि नाप के भीतर आने वाले अतिक्रमण को लोग स्वयं ही हटा लें, अन्यथा हटाए जाने में खर्च होने वाला व्यय भी अतिक्रमणकारी को ही देना होगा। इस दौरान पुलिस चौकी अजीजगंज भी अतिक्रमण की जद में आ रही है।