गोल्डी कौर/बण्डा!! चीनी मिल की मनमानी व किसान के गन्ने को फेल करने के मामले में किसानों ने मकसूदापुर मिल गेट जमकर हंगामा काटा। जिससे उक्त गेट चार घंटे तक बंद रहा। दूसरा गेट खोलने पर किसानों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। किसानों द्वारा रोड़ पर जाम लगाये जाने से राहगीर को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों समझकर मामले निपटा कर किसानो का गन्ना तुलवाया। बताते चलें कि शुक्रवार को ग्राम भांभी के किसान सतनाम सिंह, ग्राम बरगदा के लालाराम, ग्राम मुडिया की विटाना देवी का मिल गेट पर गन्ना आया।तो गन्ना चेकर ने गन्ना में अधिक जड़ और गन्ना की बात कह फेल कर दिया। इस बात को लेकर नाराज किसानों ने गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। मिल अधिकारियों ने दूसरा गेट खुलवा दिया। नाराज किसानों नारेबाजी करते मिल कर्मचारियों को दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सोमपाल सिंह को बुलाकर किसानों से बातकर किसी तरह समझौता कराया। किसानों से दोबारारा गन्ना खराब व जड़ और सूखा न होने की चेतावनी देकर गेट से गन्ना पास कराया।तब जाकर मिल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।