शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! सदर थाने से बहादुरगंज मार्केट तक डीएम के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह ने एक बार फिर से गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू कर दिया। आयुक्त ने शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में स्वच्छता का जायजा लिया, साथ ही गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की। आयुक्त ने शुक्रवार को बहादुरगंज में मोहम्मद सगीर मिठाई वाले की दुकान के नीचे गंदगी मिली। उन्होंने अपने सामने सफाई करवाई, साथ ही पांच सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। कुछ दूरी पर अतुल कुमार किताबों वाले की दुकान पर जुर्माना किया। एसपी कालेज के पास कुलदीप गुलाटी की दुकान के पास गंदगी मिलने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया। आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण और गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।