गोल्डी कौर/शाहजहांपुर!! खुदागंज में रविवार को भगवान राम की राजगद्दी यात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। यात्रा खुदागंज के मुख्य बाजार, साहूकारा, सदर, लक्ष्मीपुर होते हुए रामकुंज आश्रम पहुंची, जहां स्वामी वेदांती महाराज ने फूल वर्षा कर भगवान राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान समेत भगवान स्वरूपों का स्वागत किया। तत्पश्चात भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान आचार्य रामेश्वर दयालु गुप्ता, श्रीचंद्र गुप्ता, आचार्य चंद्रसेन पाठक, पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह, श्रीनिवास आदि लोग मौजूद रहे।