शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!!
पुवायां क्षेत्र के राशन वितरक के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया तथा कार्रवाई की मांग की।पुवायां के गांव लखनापुर के ग्रामीण शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। राशन वितरक के खिलाफ धांधली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन वितरक ग्रामीणों के अंगूठे लगवाकर दूसरे दिन राशन वितरण करता है, साथ ही पर्ची भी नहीं निकालता, प्रति यूनिट 5 किलो के स्थान पर 4 किलो ही राशन देता है, जबकि रुपए 5 किलो के लेता है।
इसके अलावा अधिकतर अनपढ़ ग्रामीणों को अंगूठा लगवाने के बाद मशीन खराब होने की बात कहकर हड़काकर भगा देता है। पीड़ित ग्रामीणों ने कई बार इस बात की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान सत्यपाल, शिवकुमार, रामसनेही, प्रभु दयाल, मैकू लाल, बसंत कुमार, राम कृष्ण, राम सेवक, राम गोपाल, राजरानी, प्रेमचंद्र, राम सिंह, राकेश, वीरपाल, ईश्वर प्रकाश, मीना देवी आदि ग्रामीण रहीं।