शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! प्रेरणा एप समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की बीआरसी पर दूसरे दिन शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से त्याग पत्र देने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान प्रेरणा एप प्रशिक्षण का बहिष्कार भी किया। भावलखेड़ा में ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित शेष तीन न्याय पंचायत के प्रेरणा एप प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। जबकि, एक दिन पहले छह न्याय पंचायत के प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गयास था। मंगलवार को 21 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने अपने अतिरिक्त प्रभार से त्याग पत्र दे दिया। जलालाबाद में सभी आठ न्याय पंचायत प्रभारी और 31 इंचार्ज प्रधानाध्यापक, कलान में आठ न्याय पंचायत प्रभारी और 52 इंचार्ज प्रधानाध्यापक, ददरौल में सात न्याय पंचायत प्रभारी, बंडा में आठ न्याय पंचायत प्रभारी, खुटार ब्लाक में सात न्याय पंचायत प्रभारी, पुवायां ब्लाक में चार न्याय पंचायत प्रभारी सहित अन्य विकास खण्डों में भी शिक्षक ने अतिरिक्त प्रभार से त्याग पत्र देने का सिलसिला जारी रखा। अधिकतर शिक्षक विभागीय व्हाट्सएप गु्रप को छोड़ चुके हैं। जिससे विभाग में सूचना आदान प्रदान प्रभावित हो गया है। भावलखेड़ा में प्रेरणा एप प्रशिक्षण का बहिष्कार संघ की प्रांतीय प्रचार मंत्री अर्चना तिवारी के नेतृत्व किया गया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने भविष्य को ध्यान में रखकर मान सम्मान की रक्षा के लिए आंदोलन में हिस्सा लें। ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि सरकार और विभाग द्वारा बगैर व्यवहारिक समस्याओं को दूर नहीं कर रही है। विरोध प्रदर्शन में ब्लाक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद, आनंद बिहारी, केके सिंह, विनोद दीक्षित,अभिषेक दीक्षित, सलीम अहमद, बृजेश कुमार, सुषमा गुप्ता आदि मौजूद रहीं। शिक्षा विभाग ने प्रेरणा एप के उद्घाटन के लाइव टेलीकास्ट के लिए स्थानों को तय कर लिया। बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि जिले की हर बीआरसी, डायट, बॉ विद्यालयों व नगर क्षेत्र के रोटी गोदाम परिसर को टेलीकास्ट प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया गया। महिला शिक्षकों को अलग से बैठाकर कार्यक्रम दिखाने का इंतजाम किया है।