सवांददाता-गौरव शुक्ला!! शाहजहाँपुर सर्व समाज सेवा समिति के अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी की अध्यक्षता मे हुए कार्यक्रम मे सभी सदस्य रात में 10.30 से देर रात तक नगर निगम के विभिन्न स्थानों में घूम घूम कर जरूरतमंदों को कम्बल बांटते दिखे। सदस्यों ने जब एक बूढी महिला को बोरी ओढ़े देखा तो उन सब का हृदय कांप गया। तत्काल उस महिला को ऊनी वस्त्र दिए व कम्बल उढ़ाया। कहीं रिक्शे वाला तो कहीं कोई दिव्यांग, कहीं कोई यात्री या कहीं कोई खानावदोश जो भी ठंड से ठिठुरता दिखा उसे कम्बल व वस्त्र आदि दिए। सदस्यों की इस टीम ने स्टेशन, बस अड्डा, कैन्ट, रैन बसेरा से बखंडीनाथ मंदिर होते हुए चौक व फुटपाथों पर निगरानी करते करते फिर अंत मे जिला अस्पताल पहुँच कर भ्रमण करते हुए कम्बल बाटने का कार्य पूर्ण किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता, सचिव तापस गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कुलदीप कनौजिया, उपाध्यक्ष मोनू रस्तोगी, सचिव गुंजन गुप्ता सदस्य विनोद कुमार, गौरव टंडन, अंकित गुप्ता आदि अदृश्य सदस्यों का सहयोग रहा।