वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! सुबह के पांच बजे थाने से महज कुछ दुरी पर कमलनुयनपुर गांव की मोड़ के पास के टेंपो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में टेंपो सवार चार लोग घायल हो गए जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है और दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं टेम्पू में बैठे रामगोपाल पुत्र मनोज, रचना पुत्री मनोज, सरोज पत्नी भीखम निवासी प्रतापपुर कुदेया थाना मदनापुर के रहने बाले थे. ये सव एक ही परिवर के थे इनके अलावा सोनपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी जरियनपुर थाना मिर्जापुर का निवासी था यह सब लोग दिल्ली से आकर शाहजहाँपुर से टेंपू बुक करके जलालाबाद जा रहे थे तभी कांट की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मारकर फरार हो गया जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस दौरान एंबुलेंस और यूपी 112 पुलिस पर फोन करने पर एंबुलेंस 1 घंटे के बाद भी नहीं पहुंची लेकिन यूपी पुलिस की 112 गाड़ी पहुंच कर दर्द से तड़प रहे घायलो के लिए वरदान बन गयी यूपी 112 पुलिस की PRV-1353, 1354 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को गाड़ी में ले जाकर अस्पताल में एडमिट कराया इस दौरान टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर चालक मय ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया.