सवांददाता-वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! फोरलेन निर्माण के लिए बर्षों पुराना मन्दिर हटाने का हिंदू संगठन विरोध जता चुके हैं कुछ दिन पहले समित ने कलेक्ट्रेट आकर प्रशाशन के खिलाफ प्रदर्शन किया व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था और मंदिर ना हटाए जाने की मांग की शनिवार को हथोड़ा चौराहे पर गन्ना शोध परिषद की दीवार की साइड में बने प्राचीन लंगोटी बाबा मंदिर को रोड से हटाकर वहां से फोरलेन निकालने के लिए नोटिस जारी किया गया था या नोटिस मिलने के बाद वहां रहने वाले महंत और पुजारियों ने धार्मिक स्थल हटाने का विरोध किया वहां के लोगों ने डीएम ऑफिस में आकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनीता सिंह और एसडीएम सदर को दिया उन्होंने कहा या बरसों पुराना मंदिर है और हम सब का आस्था का प्रतीक है हम सब लोग मंदिर में पूजा करते हैं मंदिर और उन लोगों के रहने की जगह छोड़कर निर्माण कराया जाए इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने महंतो को समझाया कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी का है हम लोगों का कार्य अतिक्रमण हटाना है एसडीएम सदर ने सहयोग मांगा और बताया जल्दी मंदिर के लिए दूसरी जगह तलाश की जाएगी. वही शहर के सबसे भीड़ वाले इलाकों में अंटा चौराहे मेन रोड पर नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानें का निर्माण जल्द ही कराया गया क्या उन दुकानों के लिए कोई कानून या प्रशासन नहीं था शहर की जनता दबी जुबान से एक अबैध दुकानों के निर्माणों में कद्दावर नेता का नाम ले रही है अब देखने वाली बात होगी कानून सिर्फ भगवान के लिए होता है या फिर नेताजी के लिए भी आखिर नाले के ऊपर किस आधार पर दुकानों का निर्माण कराया गया सोचनीय विषय है और सभी संगठन चुप रहे क्योकि लाल इमली के पास मन्दिर का चबूतरा तोडा ज चूका है लेकिन अवैध दुकानों क जल्द निर्माण कराकर अतिक्रमण नही दीखता.