वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! सोसल मीडिया सेल शाहजहाँपुर द्वारा फेसबुक से 01 संगठन , 01 व्यक्ति द्वारा की गई कई भ्रामक पोस्टों व 01 छात्र द्वारा किये गए कमेंट एवं व्हाट्सएप ग्रुप में 02 लोगों द्वारा की गई भ्रामक मैसेज को करवाया गया डिलीट, चेतावनी दी गयी। डॉ0 एस. चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा जनपदीय सोशल मीडिया सेल के अधिकारी/कर्मचारियों को सोसल मीडिया प्लेटफार्म से फैलने वाली अराजकता पर विशेष निगरानी रखकर अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। व्हाट्सएप ग्रुप/फेसबुक/ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक/समुदाय विशेष को इंगित कर की गई फ़ेसबुक पोस्टो/व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष निगरानी करते हुए आज दिनांक 22.12.19 को लोगो द्वारा की गई पोस्टो/मैसेज को उन लोगो से संपर्क कर पोस्टो/मैसेज को डिलीट करवाया गया। अवगत कराना है कि सोसल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी करते हुए सोसल मीडिया अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भ्रामक/अफवाहों को फैलाने वाले-
1.02 व्यक्तियो निवासी चिन्नौर थाना सदरबाजार व निवासी बंथरा थाना तिलहर द्वारा समुदाय विशेष को इंगित करने वाला मैसेज अलग अलग ग्रुप में डाला गया , फोन से वार्ता कर उनको चेतावनी देते हुए डिलीट कराया गया।
2. फेसबुक पर विशाल गुप्ता छात्र निवासी दुमका थाना दुमका झारखंड के नाम से अकाउंट से कई भ्रामक/अराजक पोस्टो को पोस्ट किया गया जिसे मैसेंजर के माध्यम से वार्ता करते हुए चेतावनी देकर डिलीट कराया दिया गया।
3.फेसबुक पर एक विशेष दल अकाउंट द्वारा की गई पोस्टो को उसके एडमिन से संपर्क बनाते हुए समस्त पोस्टो को हटवाया गया तथा एडमिन द्वारा पोस्ट कर भ्रामकता न फैलाने की पोस्ट भी की गई।
4. फेसबुक पर एक समुदाय द्वारा अपने धर्म के ईस्ट पर पोस्ट डाली गई थी जिसपर अभिषेक नाम के एलएलबी छात्र निवासी पचदेवरा जनपद हरदोई ने गलत कमेंट किया था संपर्क करते हुए कमेंट डिलीट करवाया गया।