गौरव शुक्ला/शाहजहाँपुर!! सोनभद्र ओबरा बाबा धुलाई के पास संदीप मिश्रा पिता रमाशंकर मिश्रा व संदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी को पुजा मिश्रा को जान से मारने की कोशिश की जहां उसके ससुर रमाशंकर मिश्रा व उनकी लड़की सिमा मिश्रा ने मिलकर उसको जान से मरने को बोले पर जब पुजा मिश्रा बल्ड से लत पत होकर गिर गयी तब ये लोग सोचे मौके पर इसकी मौत हो गई तब लोग छोड़कर भाग गए इसके बाद रमाशंकर मिश्रा ने 112नम्बर डायल कर संदीप मिश्रा को ओबरा थाना पर भेजवा दिया मुके पर सूचना पाकर लेडिज पुलिस पहुंची तो ये बल्ड से लस्त पस्त बेहोस पड़ी थी मुके से लेडिस पुलिस द्वारा थाने ले जाकर एनसीआर करा कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया और उनके चोटों का इलाज तथा मेडिकल कराया गया आए दिन उसके साथ उसके ससुर और पति व उसकी ननद सिमा मिश्रा सिमा के पति कन्हैया पांडे जो कि यहीं पर घर जमाई हैं जब चाहे तब पूजा मिश्रा को दोनों मियां-बीवी मिलकर मारते पीटते वह उसके पति संदीप मिश्रा को बहका कर जान से मरवाने की कोशिश करते हैं अभी कुछ साल पहले भी वह उसे जान से मारने की कोशिश किया था जिससे पूजा मिश्रा के पिता किसी तरह अपने साथ दिल्ली ले गए वहां पर भी संदीप मिश्रा जाकर पूजा को जान से मारने को तैयार हो गया जिससे पूजा की तहरीर पर दिल्ली पुलिस द्वारा इससे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था इसके पिता रमाशंकर मिश्रा ने इसे वहां से छुड़ाकर ले आया और पूजा मिश्रा को बहला-फुसलाकर समझौता कर कर ले आया आए दिन उसको मारते रहते हैं मैं पूजा मिश्रा के हालो को देखते हुए खबर कवरेज करने गई तो मुझे उसके पति संदीप मिश्रा व रमाशंकर मिश्रा ने धमकी देते हुए गाली गलौज दिया वह बोला अगर ज्यादा खबर बनाओगी तो जान से मरवा देंगे तुम्हें भी रमाशंकर मिश्रा बोर्ड एंप्लाइज थे जो अभी-अभी रिटायर हुए हैं और हमेशा लोगों को पैसे का धमकी देते हैं मेरे पास इतना पैसा है कि मैं किसी को भी मरवा सकता हूं जिसमें संदीप मिश्रा के ऊपर धारा 323 व 504 लगाकर न्यायालय भेज दिया गया और जमानत करा कर फिर आकर पूजा मिश्रा को रात में मारने की कोशिश की किसी तरह अपना जान बचाकर वह बच गई 112 नंबर संदीप मिश्रा को आए दिन ओबरा थाने पर ले जाती है पर इनके पिता हर बार थाना से ही रफा-दफा करा कर ले आते हैं और फिर मारपीट करवाते हैं।