गौरव शुक्ला/शाहजहाँपुर!! समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्रा बालिकाएं महिलाएं अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं किसानों की अनेक समस्याओं के साथ बेरोजगारों की महंगाई बालिकाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या ए महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है व्यापारियों मजदूरों छात्राओं का जीवन संकट में है सख्त कानून व्यवस्था और नागरिकता संशोधन विधेयक से समाज को बांटने का खतरा आदि अनेक समस्याओं विकराल रूप लेकर खड़ी हैं किसान बदहाली का शिकार हैं सभी ओर से उनका उत्पीड़न हो रहा है गन्ना धान आलू के किसान घोर संकट में है परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी की जाएगी तथा उनकी फसलों का मूल्य उत्पादन लागत डेढ़ गुना दिया जाएगा लेकिन किसानों के उत्पादन की लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है किसानों के उत्पादन व्यय में खाद बीज एवं डीजल विद्युत के महंगे होने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है जब-जब प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की रही थी तभी गन्ना किसानों के मूल्य में वृद्धि हुई गन्ना पेराई सीजन 2016 2017 में 315 रुपए प्रति कुंतल था और आज 3 वर्ष बाद भी भाजपा सरकार ने गन्ना मूल्य लगभग ₹325 प्रति कुंटल है अर्थात 3 वर्ष में ₹10 प्रति कुंटल बढ़ाया है यह गन्ना किसानों को बर्बाद करने की भाजपा की साजिश कही जाएगी चीनी मिल मालिक मनमानी कर रहे हैं किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं वादे के बावजूद किसानों को फूटी कौड़ी नहीं मिल रही है स्थिति है यह कि किसान का अपना गन्ना तौलने के लिए कई कई दिन लाइन में लगना पड़ता है जबकि बिचौलिया माफिया अपना गन्ना तलवा कर आराम से चला जाता है किसानों को कई मिलों ने बताया नहीं दिया है तो भी अपनी फसल बेचने के लिए उन्हें मजबूरन मिल गेट पर कई दिन आना पड़ता है किसान अभी परेशान है मिलो के पास कुंतल चीनी जमा होने के बाद भी हालात यह है कि बकाया न मिलने से गन्ना किसान के बच्चों की ना तो फीस जमा हो पा रही है और ना ही शादी विवाह की व्यवस्था हो पा रही है। जन समस्या की उपरोक्त अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार की भाजपा की निकम्मी सरकार की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण करने एवं उक्त समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष तनवीर खान, सुखबीर सिंह चौहान संजीव कुमार, वर्मा विजय सिंह, ओम गुप्ता, संजय सिंह, यादव उपेंद्र पाल सिंह, पंकज कुमार सराफा, हफीज अहमद अंसारी, सर्वेश कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र यादव, अब्दुल कदीर खान, राजेश वर्मा, कपिल सिंह, प्रदीप पांडे, नवनीत यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।