वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर 2 दिसंबर को हुई राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की हत्या के मुख्य आरोपी अभय राज को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि 2 दिसंबर को राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की थाना सदर बाजार क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्यारे हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे वही यह पूरा मामला पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पुरानी रंजिश की बात सामने आई जिसमें अभय राज ने अपनी मां के साथ मिलकर राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की हत्या का षड्यंत्र रचा और 2000000 रुपए में किराए के हत्यारों को राकेश यादव की हत्या की सुपारी दे डाली थी पुलिस ने कुछ दिन पहले आरोपी मां दो शार्प शूटर और एक सहयोगी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और आज पुलिस ने पूरी घटना के मुख्य आरोपी अभय राज जिस पर 25000 का इनाम घोषित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर डॉक्टर एस.चनप्पा ने बताया कि किस तरह के मास्टरमाइंड पुलिस से बचने के लिए बैंकॉक भाग गया था उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई शक ना आए बैंकॉक से वह काठमांडू चला गया था उसने पुलिस से बचने के प्रयास में काठमांडू से धनगढ़ी होता हुआ भारत में दाखिल हुआ था पुलिस की सतर्कता के चलते मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया उसके पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर और एक लाइसेंसी राइफल बरामद की है।