सवांददाता-गोल्डी कौर/खुटार/शाहजहाँपुर!! बण्डा पुलिस पीड़ित को ही मारपीट कर हवालात में डाल दिया । बीजेपी के नेताओं की नोकझोंक के बाद छोड़ दिया। बंडा कस्बा के निवासी रमेश चंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को बंडा थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके पड़ोसी आये दिन जानवर को खोल देते हैं। खेत में फसल का नुकसान कर देते हैं। शाम 6 बजे उसने उक्त लोगो से शिकायत की तो पीड़ित के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसकी तहरीर थाने में दी। शनिवार को बंडा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पीड़ित अपनी शिकायत बंडा थाना प्रभारी को बता रहा था। इतने में थाना प्रभारी आग बबूला हो गए ओर पीड़ित को लात घुसो से मारने लगे जब जमीन पर गिर पडा तो थाना प्रभारी पैरो से पीटकर हवालात में डाल दिया। पीड़ित को शिकायत करना बहुत महंगा पड़ा। शिकायत करने पर हवालात में बंद होना पड़ा। पीड़ित के साथ आये एक युवक ने स्थानीय बीजेपी नेताओं को फोन कर जानकारी दी। नेताओं के आते ही नोकझोंक शुरू हो गई इतने में राजेन्द्र बहादुर सिंह बैकफुट आ गए और बाद पीड़ित को हवालात से बाहर करना पड़ा। पीडित काफी डरा सहमा हैं ।