वाहिद अली, कांट/शाहजहाँपुर!! जनपद के ददरौल बिधानसभा के सरथौली मंडल के भाजशाहजहाँपुरपा मंडल अध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र सिंह की एक भैस सहित दो भैसो की ग्राम सरथौली से चोरी हो गयी. मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने अपनी भैंस गांव के ही रामबीर पुत्र तीर्थराज निवासी सरथोली को प्रजनन होकर दूध देने तक के लिए वटाई दे रखी थी. सरथौली गांव निवासी रामवीर पुत्र तीरथ राज और साबित्री पत्नी श्रीपाल ने थानाध्यक्ष कांट को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके मकान पास पास है और उनकी रोज की तरह भैंसे सामने नीम के पेड़ में बंधी हुई थी. लेकिन कल रात्रि चोरो ने रात के 11 बजे पिकप में लादकर ले गए साबित्री ने प्रार्थना पत्र देते हुए बतया उनमे से एक चोर ने उसकी चारपाई पर रखा हंसीया उठाया सावित्री का विरोध करने पर उसके मुंह पर टॉर्च मारते हुए भाग निकला शोर मचाया तो लो एकत्रित हुए लेकिन तब तक चोर कुर्रिया रोड तरफ भाग चुके थे. ज्ञात हो थाना कांट में अब तक हुए एक भी अपराध का खुलासा नहीं हो पाया है चाहे लड़की की डेड बॉडी को संदिग्ध अवस्था में संतोष यादव की मौत चाहे डकैती हो या फिर चोरी थाना कांठ में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और चोरी की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.