वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! बंडा मार्ग पर कोलकता के रहने बाले अशोक कुमार ने अपने नवीन प्रतिष्ठान बंगाली स्वीट्स का शुभारंभ किया। जिसका उद्घघाटन गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत खुटार के चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने फीता काटकर किया। चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने उन्हें उनके नवीन प्रतिष्ठान के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वीट हाउस के स्वामी अशोक ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध रहेंगी जैसे कि छेना, काला जामुन, खीर, लड्डू, पिस्ता बर्फी, पेड़ा, पपड़ी और बहुत प्रकार की मिठाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इस मौके पर गुरसेवक सिंह गोल्डी, ऋषि राम मिश्रा, अनुभव शुक्ला, संदीप शर्मा,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।