सवांददाता-गोल्डी कौर/बण्डा!! गांव देवकली के सुरेश मिश्रा का 31 वर्षीय पुत्र अंकित मिश्रा कस्बे के गुरु तेग बहादुर पैरामेड़ीकल इंस्टीट्यूट डीफार्मा कर रहा था। पिता सुरेश ने बताया उसका देवकली गांव में मेडिकल स्टोर हैं। सोमवार को अंकित 10 बजे घर से बाइक से स्कूल जा रहा था। स्कूल में छुट्टी होने पर वह अपनी बहन भावना देवी पुवायां के गांव जुझारपुर जा रहा था। पुवाया रोड पर गायत्री महाशक्ति पीठ के सामने बंडा से पुवाया को जा रहा धान से भरा तेज गति ट्रक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक रोड के किनारे गिर गई। जबकि ट्रक के पहियो के बीचं में फस गया। ट्रक चालक कुचलता हुआ भाग गया।मौजूद लोगों ने लगभग 100 मीटर पर रोक लिया हैं। तब तक चालक मौका पाकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। अंकित दो बहनों में अकेला भाई था।
