वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! थाना खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया मनकंठ में लगभग तीन माह पूर्व दिनांक 10 अगस्त को स्नेहा मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उस वक़्त उसके पति रोहित मिश्रा ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें गांव के ही पुरुषोत्तम नामक एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया था उसके बाद पुलिस ने अपनी विवेचना में यह खुलासा किया कि रोहित मिश्रा ने ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया गया था क्यूंकि रोहित के अपनें ही परिवार भाभी से अवैध समबनध थे अक दिन सनेहा मिश्रा ने अपने पति रेहित को भाभी के साथ आपतति जनक सथित में देख लिया था जिससे पति पती में आये दिन झगडा होता रहता था रोहित व उसकी भाभी ने नई नवेली को अपने रासते से हटाने का ताना वाना वुना। रोहित अपनी नई नवेली दुल्हन स्नेहा मिश्रा को अपनी बहन के घर लखीमपुर से वापस ला रहा था। षड्यंत्र के तहत दिनांक 10 अगस्त रात्रि लगभग 8:30 बजे बंडा रोड से ढकना लहिया से जानें वाली कच्ची सडक पर मोटर साइकिल को गिरा दिया तथा अपनी नई नवेली दुल्हन स्नेहा मिश्रा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। रोहित मिश्रा की शादी 22 जून को थाना बिलसंडा निवासी सरोज मिश्रा की बेटी स्नेहा मिश्रा से हुई थी ।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी से अलग अलग ब्यान लिए तो मामला संदिग्ध लगा लेकिन नामजद तहरीर और परिजनों और ससुरालियों के ब्यान के आधार पर सभी सबूत रोहित के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं था जिस कारण परिजनों द्वारा पुलिस पर काफी दबाव बनाए जाने पर पुलिस ने नामजद किए गए पुरुषोत्तम यादव को जेल भेज दिया, लेकिन पुलिस की विवेचना जारी रही करीब 2 माह बाद पुलिस को कुछ सुराग ससुरालियों द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार और तहरीर पर इस पूरे मामले का एक नया मोड़ सामने आया तब पुलिस ने रोहित से कड़ाई से पूंछ तांछ की तब उसने सारा राज़ खोल दिया जहां पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए रोहित की निशान देई पर आला कतल एक 315 बोर देशी तमन्चा व एक खोखा बरामद कर लिया तथा हत्यारे पति रोहित को जेल भेज दिया।