सवांददाता-गोल्डी/खुटार!! शनिवार सुबह तीन युवक बाइक से मैलानी को जाते समय चांदपुर मैलानी मार्ग पर जंगल में नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे तीनो लोग बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना घायलों के परिजनों को हुई। तो उनको एंबुलेंस की सहायता से खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव सुल्तानपुर निवासी मुकुल गुप्ता की खीरी के मैलानी में रेडीमेड की दुकान है। शनिवार सुबह को वह बाइक से दुकान को जाते समय गांव के साथी अनुराग अवस्थी, बाहजूद मंसूरी किसी काम को कहकर उसके साथ मैलानी जा रहे थे। गांव चांदपुर मैलानी मार्ग पर जंगल में बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे बाइक से गिरकर तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजनों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल मुकुल गुप्ता, अनुराग अवस्थी, बाहजूद मंसूरी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाया था।