सवांददाता-गौरव शुक्ला!! शाहजहांपुर जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखन लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा के साथ नगर विभिन्न चौराहों पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिये कि किसी को बिना किसी बजह से परेशान न किया जाए। तथा चौराहे एवं दुकानों पर पांच या इससे अधिक लोगों को जमा न होने दें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके बाद डीएम व पुलिस अधीक्षक ने तिलहर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया और लोगों से संवाद स्थापित किया। इसके उपरांत उन्होंने शहर के सदर बाजर, टाउन हॉल, बस अड्डे व महानगर के मुख्य चौराहों एवं बाजार में पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से वार्ता की तथा कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें तथा जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। डीएम ने जनपद वासियों से अमन चैन के साथ रहने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है तथा सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही अमल में जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है और गोपनीय तरीके से सभी पर नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निरन्तर निगरानी रखी जा रही है और यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार की अफवाह आदि फैलाई जाने की सूचना मिले तो तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें और अफवाह फैलाने एवं गलत सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमर पाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम, उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम, सीओ तिलहर मंगल सिंह रावत, सीओ सिटी कुलदीप सिंह गुनावत सहित तमाम थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद रहा।