गौरव शुक्ला/शाहजहाँपुर!! जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बण्डा थानाक्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय डभोरा का औचक निरीक्षण कर विद्यालय के पंजीकरण रजिस्टर आदि अभिलेखो को देखा व विद्यालय के बच्चों से विद्यालय में उन्हें मुहैया करायी जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी की व बच्चों और प्रधानाचार्य से शिक्षण के माहौल के बारे में पूछताछ की। यह भी पूछा कि मिड डे मील मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा या नहीं।
– इन सब सवालों के बारे में प्रधानाचार्य और बच्चों से जानकारी हासिल कर बच्चों को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों से पहाड़ा और गिनती सुनी तथा रसोई घर,विद्यालय प्रागँण मे साफ सफाई को देखा व खाने की गुणवत्ता भी चेक की गई। साथ ही आध्यपाको को निर्देशित किया कि वह ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करे जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा सके।
– इस दौरान उनके द्वारा मौके पर सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण किया, विद्यालय में भोजन, बालिकाओं के शयन कक्ष एवं उनके लिए स्वच्छ पेयजल आदि का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।