वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ आरोप लगाने वाली लॉ कालेज की लॉ छात्रा से शुक्रवार देर शाम मुलाक़ात की। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की बेंच ने कहा कि हमने लड़की से मुलाक़ात की है। उन्होंने यह भी कहा कि सवाल के जवाब में लड़की ने कहा कि वह अपने कॉलेज के मित्र के साथ उत्तर प्रदेश से बाहर गई थी। जस्टिस भानुमति ने कहा कि हम लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लड़की को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लड़की को कोर्ट में ले जाया गया था। पिछले कई दिनों से लापता लड़की शुक्रवार को ही राजस्थान में मिली है। लड़की के मिलने की सूचना पर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा था कि वे लड़की से बात करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जब तक बरामद छाता के माता पिता दिल्ली नही आ जाते हैं तब तक छात्रा दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहेगी और जब तक छात्रा से कोई नहीं मिल सकता । सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा के माता पिता को दिल्ली लाने के लिये दिल्ली पुलिस को दिया आदेश । छात्रा के पिता ने बताया कि आज दिनाँक 30-08-19 को दोपहर लडकी का फोन आया था वह डरी हुई है तथा कह रही थी कि मुझे खतरा है मम्मी – पापा आप जल्दी दिल्ली आ जाओ सभी साक्ष्य उसके पास हैं। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानन्द को बताया दबंग।