सवांददाता-वाहिद अली!! बीती सुबह लगभग 8:30 बजे पुराने बस स्टॉप के निकट केडी की दुकान के सामने से गुजर रहे बरेली से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता को कुछ व्यापारियों ने जान से मारने की नियत से रोक लिया और तमंचे की नोक पर घसीटते हुए निगोही-बीसलपुर मुख्य मार्ग पर भूरे की आढत पर ले गये।वहां पहले से ही मौजूद व्यापारियों ने दुकान का शटर गिरा कर पत्रकार को गाली गलौज करके मारना पीटना शुरू कर दिया। तथा जान से मार डालने के प्रयास भी किए। इसी दौरान पत्रकार की जेब में रखें रुपए भी लूट लिये।तथा रंगदारी का आरोप सिद्ध करने के लिए व्यापारियों ने जबरजस्ती संवाददाता की जेब में रुपए ठूसने का भी प्रयास किया और घटना का वीडियो बनाया। यह घटना थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई। शर्मनाक स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब पत्रकारों ने एकजुट होकर थाना निगोही पर घटना की जानकारी व प्रार्थना पत्र देने गये, लेकिन थाने पर कोई भी सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं था। काफी समय इंतजार के बाद और आला अधिकारियों से बात भी की गयी। लेकिन पत्रकार की तहरीर लेने वाला कोई नहीं था। तत्काल इसकी सूचना ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद गुड्डू के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा को दी गई। शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से बात की तब कहीं जाकर पत्रकारों के शिष्टमंडल की तहरीर थाने पर ली गई। और पुलिस ने मुंह देखी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों का मुकदमा पंजीकृत कर सक्षम अधिकारी को घटना की जांच सौंप दी। शर्मा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और पत्रकारों के खिला़फ होने वाले अत्याचारों की लड़ाई के लिए उनका संघर्ष हमेशा जारी रहेगा। निगोही क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जिले के समस्त पत्रकार निर्भय होकर पत्रकारिता के कार्य को अंजाम दें। निगोही के मामले में कप्तान से अति शीघ्र समय लेकर बात की जाएगी और उचित कार्रवाई कराने का प्रयास भी करेंगे। जब तक मेरे जीवन की एक सांस भी बाकी है, मैं पत्रकारों के हित के लिए संघर्षरत रहूंगा। पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तथा घटना की जांच शुरू कर दी है। इस अवसर पर निगोही के के वरिष्ठ पत्रकार नासिर अली, नीरज पांडे बंटी, सुखलाल वर्मा, अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भैया, भगवत स्वरूप विश्वकर्मा राजा भैया, रजत पांडे, विपिन सिंह, मदनलाल आदि लोग उपस्थित रहे।