गोल्डी कौर/खुटार उत्तर!! शाहजहाँपुर/जलालाबाद में कारचोबी चलाने वाले एक फर्म ने एक परिवार से 42 माह तक कार्य कराया परंतु उसके बदले कोई भी भुगतान नहीं किया।जब पीड़ित ने अपना भुगतान मांगा तो फर्म के मालिक ने धक्का देकर भगा दिया और कहा कि हम पर कोई पैसा नहीं है। हम पुलिस को पैसा दे देंगे मगर तुमको नहीं देंगे। पीड़ित ने थाना जलालाबाद में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार अकील पुत्र आमीन निवासी मोहल्ला निजाम नगर यूसुफजई जलालाबाद ने बताया कि वह अलीसा जरी आर्ट ग्राम गुनारा में बबलू के कारखाने में काम करता था और वहां जो मजदूरी मिलती थी ,उससे अपना घर का खर्च चलाता था। बबलू के कहने पर कुछ काम हमारी पत्नी और हमारी सिस्टर घर में कारचोबी का काम करती थी। इसमें एक पीस की बनवाई अट्ठारह सौ रुपए देने का वायदा किया था। एक महा बाद जब मैंने उनसे पैसा मांगा तो बबलू ने कहा कि तुम पैसा क्या क्या करोगे, पैसा तुमसे खर्च हो जाएगा। जब तुम अपनी बहन की शादी करना तब तुम्हें हम इकट्ठा पैसा दे देंगे। हमने उन पर विश्वास कर लिया और जब मैंने अपनी बहन की शादी तयकर दी और उनसे पैसा मांगा, तो वह आनाकानी करने लगे। अब कह रहे हैं कि तुम्हारा कोई रिकॉर्ड नहीं है साढे तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद, अब वह बेईमानी पर उतर आए हैं और पैसा ना देने के नए नए बहाने बनाते हैं। इससे गरीब एवं पीड़ित परिवार बहुत सदमे में है। पीड़ित न्याय की गुहार के लिए पुलिस के पास भी गया परंतु हलके के दरोगा सांठगांठ करके कारखाना मालिक की तरफदारी कर रहे हैं। इससे पीड़ित होकर परिवार कोई भी हादसा कर सकता है, जिसकी जिम्मेदारी कारखाना मालिक व पुलिस प्रशासन पर होगी।