वाहिद अली/शाहजहाँपुर!! जनपद शाहजहाँपुर की खन्नौत नदी में साफ सफाई न होने के चलते एक युवक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस युवक ने नदी की धारा को ही धरना स्थल बना लिया। जिसने भी इस युवक को देखा वो हैरत में पड़ गया कोई ये समझ रहा था कि युवक नदी में नहा रहा है कोई ये समझा युवक नदी में डूब रहा है हद तो तब हो गयी जब पुलिस युवक की बिनती करते हुए नजर आयी आखिर कार पुलिस ने युवक को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला और अपने साथ युवक को थाने ले गयी दरअसल शाहजहांपुर के थाना रौजा अंतर्गत मोहल्ला लोधीपुर का रहने वाला यह सलमान नाम का युवक समाजसेवी है सलमान काफी दिनों से नदियों की साफ सफाई की मुहिम चला रहा था कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से सलमान ने खन्नौत नदी की सफाई के लिए कहा लेकिन जिला प्रशासन ने संज्ञान नही लिया आखिरकार सलमान ने खन्नौत नदी की धारा को ही धरना स्थल बना लिया उसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन फानन में रोजा थाने की पुलिस धरना स्थल पर पहुंच गई और सलमान से बिनती करते हुए नजर आई हालांकि सलमान नदी से बाहर तो निकल आया लेकिन थाने जाते जाते यह धमकी देते हुए गया कि अगर उसकी मांगे पूरी न हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा सबसे बड़ी बात यह है कि नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने सलमान को धरना प्रदर्शन की परीमिशन नहीं दी थी बही सलमनबा का कहना है की हमने १५ दिन पहले ही धरने को लेकर ज्ञापन दिया था और एल ई यूं को भी ज्ञापन दिया था सलमान का कहना है की स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपए भारत सरकार खर्च कर रही है वहीं धरातल पर सफाई कहीं नजर नहीं आ रही है।