सवांददाता-नीरज कुमार/शाहजहाँपुर!! NSUI की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर हुई जिसमें NSUI जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा युवाओ को NSUI के बारे मे अवगत कराया तथा युवाओ से NSUI में जुड़ने का अबाहन किया। जिला महासचिव साहिल खान व महानगर अध्यक्ष सिकंदर अली ने भी NSUI की तमाम उपलब्धियों के बारे में युवाओ को अवगत कराया साथ ही महानगर अध्यक्ष सिकंदर अली ने छात्रों को माल्यर्पण कर महानगर की जिम्मेदारियां दी। मोहसीन खान जिला उपाध्यक्ष, जिसमे आसिम महानगर महासचिव, रितिक वर्मा महासचिव,अरशद उपाध्यक्ष, तनवीर उपाध्यक्ष, अमन मिश्रा उपाध्यक्ष,यासिर सचिव, जुहैब सचिव, अरुण सागर सचिव आदि जिम्मेदारियां दी गयी। इस मौके पर जिला महासचिव आदित्य पांडेय, साहिल खान, रफी, गुलजार, जितिन, हिमांशु, सुबोध, नितिन शर्मा, इमरान, आमिल आदि।